जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की और से आज त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक भवन में महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलने में सत्ताधारी पार्टी के साथ ही विपक्ष पार्टी के नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस सम्मेलन में पेपर लीक बेरोजगारी, सहित 10 मुद्दों को शामिल किया गया है। सत्ता पक्ष की बात करे तो सत्ता पक्ष के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला तथा आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ इस महासम्मेलन में शामिल हुए वही विपक्ष से भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए।
सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन- उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने इस दौरान कहा मै जब जेल गया था तब पेपर लीक मामले में शांत रहने के लिए एक करोड़ की रिश्वत ऑफर की गई थी ताकी मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलू। मगर मेंने उसके बावजूद भी अवाज उठाई और यही कारण है की मेरी छवी खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। यादव ने कहा यदि अब भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री तक मांगे पहुंचाई जाएगी और जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने के लिए जोर दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा हर वर्ष होगी रीट परिक्षा आयाजित
मंच को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा हर साल रीट परिक्षा का आयोजन भी करवाया जाएगा। जिस तरीके से युपीएससी परिक्षाओं का आयाजन करवाती है उसी तरह से खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसकी तैयारीयां भी शुरू कर दी गई है।
जल्द होगी पदों पर भर्ती- राठौड़
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद सिंह राठौड़ भी सम्मेलन ने में पहुंचे इस दौरान राठौड़ ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा आचार सहित लगने से पहले एक लाख पदों पर भर्ती निकाली जाएगी और यह मेरा वादा है। राठौड़ ने इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर सम्मेलन में भाग नहीं लेने पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा ने बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं किया है। यही कारण है की दोनों ही नेता यहा नहीं आए। राठौड़ ने कहा सीएम गहलोत से जितने लोग मिलना चहाते है उतने मुलाकात कर सकते है।