RAS Association Election 2024 : प्रदेश में शनिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (RAS Association Election 2024) का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में महावीर खराडी (Mahavir Kharadi) को आरएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। बता दें कि कुल 928 में से 903 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। महावीर खराडी ने सबसे अधिक 362 वोट प्राप्त किए, जबकि अशोक शर्मा को 286 और राकेश शर्मा को 255 वोट मिले। सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद महावीर खराडी को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
एक दिन में पूरी हुई सभी प्रक्रिया
आरएएस एसोसिएशन चुनाव (RAS Association Election 2024) की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की गई थी। बता दें कि नामांकन, मतदान और गणना की सभी प्रक्रियाएं शनिवार को ही संपन्न हुई। शनिवार सुबह आरएएस क्लब में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान तीन उम्मीदवारों—राकेश शर्मा, अशोक शर्मा, और महावीर खराडी ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
12:15 बजे से लेकर 4 बजे तक हुई वोटिंग
(RAS Association Election 2024) नीलिमा तक्षक को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया सुबह 10:15 बजे से 11:15 बजे तक चली। इसके बाद नामांकनों की जांच 11:15 बजे से 11:30 बजे तक की गई। नाम वापसी की समय सीमा 11:45 बजे तक समाप्त हो गई, और इसके बाद दोपहर 12 बजे चुनाव योग्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की गई। मतदान की प्रक्रिया दोपहर 12:15 बजे से शुरू होकर शाम 4:15 बजे तक जारी रही।
यह भी पढ़ें : जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, हाईवे से नीचे गिरा ट्रोला, VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश
RAS एसोसिएशन चुनाव में पहली बार हुई ऑनलाइन वोटिंग
मतदान के बाद वोटों की गिनती की गई। गिनती के परिणामस्वरूप महावीर खराडी को नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। (RAS Association Election 2024) आरएएस पंकज ओझा ने बताया कि यह चुनाव चार वर्षों के बाद आयोजित हुआ है और इसमें पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा, इस चुनाव में राजस्थान के प्रत्येक जिले के आरएएस अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।