समर्पण संस्था की ओर से देश भर से चयनित 57 विभूतियों को समर्पण समाज गौरव 2023 और 18 युवा प्रतिभाओं को समर्पण युवा जाग्रति 2023 अवॉर्ड।
जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से दुर्गापुरा के सियाम ऑडिटोरियम में समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। जहां में देश भर से चयनित 57 विभूतियों को 15 श्रेणियों में समर्पण समाज गौरव 2023 और 18 युवा प्रतिभाओं को समर्पण युवा जाग्रति 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी हिमांशी यादव
पांच नेशनल गोल्ड मेडल और चार सिल्वर मेडल नेशनल स्तर के अन्य मेडल अब तक हिमांशी अपने नाम कर चुकी है। हिमांशी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक शार्दुल विद्यालय किशनगढ में दसवीं की छात्रा है। वो वहां किशनगढ़ ताइक्वांडो अकादमी कोच राकेश बागडा से प्रशिक्षण ले रही है।
परिचयात्मक फिल्म का हुआ प्रसारण
समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फिल्म का भी इस दौरान प्रदर्शन किया गया। जिसमें संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई ।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ दौलत राम माल्या ने सभी का अभिनंदन करते हुए संस्था के बारे में सभी को जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में इस दौरान रिम्मु खण्डेलवाल, एक्सपोर्ट व्यवसायी व संस्थापक, रिम्मु फाउन्डेशन उपस्थित रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ संजय बियानी निदेशक बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, बनवारी लाल बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन, मधुसूदन दाधीच, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विशेषज्ञ, राजस्थान सरकार, मोहम्मद इक़बाल खान, सीईओए दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन कॉआपरेटिव बैंक, आर एस बैरवा सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रमोद कुमार गोयल, प्रबन्ध निदेशक, सफ़ारी ग्रुप, बलवीर बंशीवाल, व्यवसायी, जे, के पेट्रोलियम डॉ दामिनी, समाज सेविका व व्यवसायी उपस्थित हुए। मंच का संचालन मीडिया व कला संस्कृतिकर्मी गौरव शर्मा ने किया। समाजसेविका एवं लेखिका शिक्षिका शकुन्तला टेलर ने हिमांशी को इस मौके पर शुभकामनाएं दी।