जयपुर। होली के अवसर पर सोमवार व मंगलवार को 24 घंटे ड्यूटी करने के बाद बुधवार को राजस्थान पुलिस के अधिकारियों न जवानों ने पुलिस लाइन व पुलिस थानों में होली मनाई। पुलिस के मुखिया व डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर पुलिस लाइन में जवानों के साथ त्यौहार मनाया। इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत आला अधिकारियों ने जवानों के गुलाल लगाया।
पुलिस की होली में जवान तनाव मुक्त नजर आए और रंग-गुलाल के साथ डीजे पर हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी व बॉलीवुड के सॉंग पर जमकर थिरके। इस दौरान बड़े अफसर भी खुद को नहीं रोक पाए। बुधवार सुबह 9 बजे से प्रदेश के थानों में पुलिसकर्मी ने होली खेलना शुरू किया। थानों में होली खेलने के बाद पुलिस के अधिकारी और जवान पुलिस लाइन में जाकर पुलिस अधीक्षक के साथ होली खेली। जयपुर कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में होली का कार्यक्रम परवान पर रहा। यहां जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिलों के डीसीपी मौजूद रहे। डीजीपी उमेश मिश्रा भी पुलिस होली में शामिल हैं वह भी जवानों के साथ होली खेल रहे हैं।
पुलिस लाइन में डीजीपी से लेकर कमिश्नर और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस अलग-अलग फिल्मी गानों पर डांस कर रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी भी इस दौरान डांस कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल रही हैं। इस दौरान जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई और कुंवर राष्ट्रदीप ने इस दौरान कई फिल्मी गीतों पर डांस किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी फिल्मी गीतों पर डांस किया। पुलिस परिवार के मुखिया होने पर डीजीपी ने प्रदेश की पुलिस को होली की शुभकामना दी हैं। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को पुलिसकर्मियों ने हाथों में उठाकर जमकर झुलाया।