जयपुर : Manish Mewara Arrest : राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा को बूंदी से गिरफ्तार कर लिया गया है। मेवाड़ा को गुजरात पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस ने बूंदी कोतवाली थाना पुलिस की मदद से मेवाड़ा को उनके घर से अरेस्ट करे गुजरात ले जाया गया है। मेवाड़ा पर आरोप है कि उनके बैंक अकाउंट के जरिए डेढ़ 1.5 करोड़ रुपए की राशि की धोखाधड़ी हुई है। गुजरात पुलिस को इस मामले की जांच में 1.5 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन का पता लगा था जो मेवाड़ा के अकाउंट हुआ था। इसी मामले में पुलिस ने मेवाड़ा को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है। इसको लेकर भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ‘पाप खटाखट खटाखट निकल रहे हैं @RahulGandhi जी’
राजस्थान कांग्रेस में मचा हड़कंप
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। गुजरात पुलिस के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा इलाके में एक व्यक्ति रमणी शंकर पटेल के अकाउंट से 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई। उसके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हुआ वो कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा के अकाउंट में हुआ था। मेवाड़ा के अकाउंट में डेढ़ करोड रुपए की एंट्री होने के सबूत भी पुलिस के पास है।
इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी को दे रखा था बैंक अकाउंट
मनीष मेवाड़ा को अरेस्ट करने के बाद कोतवाली पुलिस थाना लाया गया जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना करंट अकाउंट इंश्योरेंस कंपनी के एक कर्मचारी को दे रखा था। इसके बदले वह कर्मचारी उन्हें 50 हजार रुपए महीना देता था। उनके खाते में अचानक से 1.5 करोड़ रुपए की एंट्री का मैसेज मिला तो उन्होंने बैंक में अकाउंट को फ्रीज करवा दिया। मेवाड़ा ने अपने उपर पर लगे आरोपों को झूठा बताया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि 6 महीने के अंदर 1.5 करोड़ रुपए की राशि बूंदी के बैंक से निकाल ली गई। हालांकि, अभी पुलिस मेवाड़ा को पकड़कर गुजरात ले गई है, जहां उनसें और पूछताछ की जाएगी।