शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा
पश्चिमी राजस्थान में चिलचिलाती धूप से हाल-बेहाल
11 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
जयपुर। राजस्थान में इस बार पूरा सावन सूखा ही निकल गया। मानसून एकदम से रूक गया है। लोगों को गर्मी और तपन से परेशानी हो रही है। शहरों में उमस के कारण तापमान बढ़ गया। शुरुआत में हुई बारिश से उम्मीद की जा रही थी कि इस साल अच्छी बारिश होगी। हालांकि मानसून ने इस बार देरी से दस्तक दी। इस कारण भी बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया। मानसून सीजन के अंत तक बारिश की संभावना कम है।
शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा
राजस्थान में सुस्त मानसून और बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। चूरू में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगस्त के मुकाबले सितंबर माह में तापमान अधिक बढ़ा हुआ है। माना जा रहा है कि झुलसाने वाली गर्मी का दौर सितंबर माह के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना कम बताई जा रही है।
पश्चिमी राजस्थान में चिलचिलाती धूप से हाल-बेहाल
पश्चिमी राजस्थान में लोगों का गर्मी के कारण बुरा हाल हो रहा है। बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में दिनभर चिलचिलाती धूप पड़ रही है। घरों से बाहर जाने में भी लोगों घबराते हैं। बीते दिनों जयपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद में हल्के बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। आईएमडी के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण बारिश की संभावना नहीं है।
11 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
प्रदेश में बीते दिनों से मानसून कमजोर रहा नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी बारिश 11 फीसदी ज्यादा दर्ज की जा चुकी है। राजस्थान में मानसून सीजन में 1 जून से 1 सितंबर तक 376MM बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 416.3MM बारिश दर्ज की जा चुकी है।