जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा हैं। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग की और से बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करे तो जयपुर में गर्मी और उमस से हाल बेहाल हैं। बारिश रूकने के बाद अब लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली हैं। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की और से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की बंगाल की खाड़ी पर बन रहे नए सिस्टम के कारण बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की और से प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने दौसा, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कि हैं। वहीं मौसम विभाग की और से बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा में बारिश की संभावना जताई हैं।
पिछले कुछ दिनों की बात करे तो पिछले कइर दिनों से बारिश की गती धिमी चल रही थी। बारिश का दौर सुस्त हो गया था। मौसम विभाग की और से एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से एक बार फिर बरिश रफ्तार पकड़ेगी। इस दौरान प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित आस पास के इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती हैं।