जयपुर। विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। विधानसभा खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई हैं। मंत्रिमंडल की बैठक सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी इस बैठक में नए जिलों के प्रारूप अधिसूचना के साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर भी लग सकती हैं। बैठक के दौरान राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर भी चर्चा की जाएगी। कैबिनेट का एजेंडा अभी तक जारी नहीं किया गया हैं। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सरकार जल्द से जल्द नए जिलों को धरातल पर उतारने का प्रयास भी करेंगी। इससे पहले एक जुलाई को कैबिनेट बैठक के दौरान नए जिलों के गठन पर मुहर लगाई गई थी। हालांकी नए जिलों की घोषणा को लेकर विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साध रहा हैं। विपक्ष ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार चुनावी लाभ उठाने के लिए बस घोषणाओं पर घोषणा कर रही हैं। सरकार एक भी घोषणा को धरातल पर नहीं उतार रही हैं।
प्रदेश में राहुल गांधी दौरे पर रहेंगे ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर भी चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी के द्वारा प्रदेश में दौरे के दौरान बांसवाड़ा के मानगढ़ से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी इस दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान राहुल गांधी की सभा को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही सभा के दौरान अधिक से अधिक भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य भी रखा जाएगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं।