करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख, फैक्ट्री में नहीं था फायर सिस्टम
Massive fire breaks out in sanitary napkin factory: मनोहरपुर। पालिका क्षेत्र के मंगलम इंडस्ट्रियल पार्क के पास स्थित हाई केयर हाइजीन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड डायपर नैपकिन फैक्ट्री में शनिवार को अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आज की लपटों से से घिर गई। आग लगने से करीब 15 करोड़ो रुपए का सामान रखा जलकर राख हो गया। फायर सिस्टम नहीं होने से आग पर काबू भी नहीं पाया जा सका। जानकारी के अनुसार मंगलम पार्क के पास नागौर निवासी अशोक कुमार चौधरी ने करीब 9 हजार वर्ग गज भूमि में बच्चों के डायपर और सैनिटी नैपकिन बनाने की फैक्ट्री लगी हुई थी। जिसमें शुक्रवार को चाइना से करीब 10 करोड़ की नई मशीने आई थी। जिसे शिफ्ट किया जा रहा था।
वही फैक्ट्री में प्रोडक्शन का कार्य भी चल रहा था। जिसमें करीब 40 से 45 मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान करीब 12 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से कच्चे माल ने आग पकड़ी। आग लगने से फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। श्रमिकों ने बाहर भाग कर जान बचाई। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद में फैक्ट्री मलिक ने मामले की सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन जब तक शाहपुरा से दमकल पहुंची तब तक आग ने पूरी तरह से फैक्ट्री को लफ्टों घेर लिया।
मामले की सूचना पाकर तहसीलदार मनोहरपुर नीलम राज, पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, हल्का पटवार संघ के कार्मिक। मौके पर पहुंचे और विभिन्न स्थानों से 10 दमकलों और 4 टैंकरों को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। किंतु देर शाम समाचार लिखे जाने तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया। फैक्ट्री में करीब 10 करोड़ की मशीन सहित करोड़ों का कच्चा सामान जलकर राख हो गया। आग की भयावहता इतनी तेज थी कि करीब 10 किलोमीटर दूर से भी धुंए का गुब्बार दिखाई दे रहा था।
कई स्थानों से बुलवाई गई दमकल
मौके पर शाहपुरा, आमेर, चौमू, कोटपुतली, विराटनगर, जयपुर सहित कई स्थानों से 10 दमकल गाड़ियों को बुलवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास पाया। इस दौरान पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से 4 पानी के टैंकर मंगवाए गए। दमकल और टैंकरों ने करीब 30 फेरे करने के बाद भी आग नहीं बुझ पाई।
घटना स्थल पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार शाहपुरा नीलम राज, विधायक मनीष यादव, भाजपा नेता उपेन यादव, पूर्व विधायक आलोक बैनीवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवीण व्यास, पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, गिरदावर रामगोपाल जाट, पटवारी राजेन्द्र गुर्जर घटना स्थल पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली। विधायक यादव ने एसडीएम शाहपुरा संजीव खेदर को दूर भाष पर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दमकल की कमी से नुकसान
मनोहरपुर को ग्राम पंचायत से नगरपालिका में कर्मोन्नत तो की दिया गया लेकिन पालिका में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने से हर बार आग लगने पर शाहपुरा से दमकल मंगवानी पड़ती है। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती है तब तक सब कुछ जल कर राख हो जाता है। ग्रामीणों ने विधायक मनीष यादव को अवगत करवाकर शाहपुरा में खड़ी रहने वाली दमकलों में से एकदम को मनोहरपुर में खड़ी करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा यदि मनोहरपुर नगरपालिका में फायर ब्रिगेड की गाड़ी होती तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था। नायब तहसीलदार नीलम राज ने बताया कि फैक्ट्री मालिकों को जल्द नोटिस देकर फैक्ट्री में फायर सिस्टम और फायर एनओसी के बारे में जानकारी ली जाएगी। जिनके पास फायर सिस्टम नहीं होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई स्थिति
फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों ने वहां की स्थिति बताई। यूनिस खान और खोजावला निवासी उगंता देवी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार्य करने के दौरान शार्ट सर्किट से अचानक कच्चे माल ने आग पकड़ ली। इस के बाद में सम्पूर्ण फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया। जिसके बाद श्रमिकों में भगदड़ मच गई। कार्य करने वाले श्रमिकों ने भाग कर अपनी जान बचाई।