Jaipur Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले 15 दिनों से लगातार चला आ रहा सर्दी का दौर अब हल्का पड़ने लगा है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण कोहरा छाया हुआ है और सुबह के समय तो स्थिति लगभग अदृश्य सी ही होती है। राज्य के मौसम विभाग ने भी 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक अलर्ट भी जारी किया है। इस अलर्ट में कहा गया है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में अभी गिरावट आने की संभावना है। विभाग के अनुसार अभी राजधानी जयपुर में भी अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। जयपुर के तापमान में अभी 5 से सात डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें: पता चल गया, जयपुर में मकर संक्रान्ति की छुट्टी कब है
विभाग ने अपने अलर्ट में यह भी कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिन का तापमान अधिक रहेगा जबकि रात को तापमान में कमी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम विभाग के राजस्थान के 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में है 100 द्वीपों का शहर, मालदीव-लक्षद्वीप से भी ज्यादा सुंदर और सस्ता
राज्य के अधिकतर शहरों में आज सुबह का तापमान 7 डिग्री से भी कम रहा है। सबसे कम तापमान सीकर में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो फलोदी में 4.6 डिग्री, जैसलमेर में 5 डिग्री, बीकानेर में 5 डिग्री, सिरोही में 5.3 डिग्री, पिलानी में 6.2 डिग्री, अजमेर में 6.2 डिग्री, फतेहपुर में 6.2 डिग्री, करौली में 6.2 डिग्री, जवाई बांध पाली में 6.4 डिग्री, अलवर में 6.8 डिग्री तथा चूरू में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…