Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब सिर्फ पांच दिन शेष है। 25 नवंबर को एक ही फेज के अंदर वोटिंग पूरी होनी है। इससे पहले भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ बसपा सुप्रीमो Mayawati भी प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं करने में जुट गई है। इसी कड़ी में वह शनिवार, 18 नवंबर को दौसा विधानसभा पहुंची और जनसभा को सम्बोधित किया। दौसा जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें से चार में फिलहाल कांग्रेस विधायक है।
मायावती के भाषण से भड़की आग!
मायावती के भाषण ने चारों विधानसभा क्षेत्रों की जनता के दिल में लगी आग में घी डालने का काम किया है। कांग्रेस के चारों विधायकों ने पार्टी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है और चारों को ही जनता के बीच जाने में अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर मायावती के भाषण के बाद और अधिक।
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का चुनावी दौरा बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में था। यहां मायावती ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित वर्गों के लोगों को प्रताड़ित करने का काम करती है। उनका यह बयान पूरे जिले में फ़ैल गया।
यह भी पढ़े: खाचरियावास के 'श्राप' से होगी BJP धवस्त! छोड़ दिया शब्दभेदी बाण
कांग्रेस विधायक भागे उल्टे पांव!
वायरल बयान ने आग में घी डालने का काम किया। जिसके बाद जब बांदीकुई में विकास के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने गए विधायक गजराज खटाना को जनता ने उल्टे पांव दौड़ने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीणों ने विधायक पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों के गुस्से का यह वीडियो Social Media पर वायरल हो गया। जिसमें कांग्रेस विधायक से कह रहे है कि पांच साल बीत गए लेकिन पानी समस्या जस की तस बनी हुई है।