जयपुर। जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा छापा मारा गया। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की और मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर तथा दो दलाल को गिरफ्तार किया गया हैं। महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापा मार कार्रवाई के बाद महापौर गुर्जर पर गाज गिर सकती हैं। सरकार के द्वारा मुनेश गुर्जर पर ऐक्शन भी लिया जा सकता हैं। इस कार्रवाई के बाद मेयर मुनेश गुर्जर की कुर्सी खतरे में हैं।
सुशील गुर्जर ने पट्टे बनाने की एवज मे 2 लाख रूपए की रिश्वत ली थी। एसीबी की कार्यवाही के दौरान टीम को मेयर के घर से 40 लाख रूपए भी बरामद हुए हैं। वहीं दलाल के घर से 8 लाख रूपए बरामद किए गए हैं। वहीं इस पूरे मामले मे एसीबी की टीम मेयर से भी पूछताछ कर रही हैं। वहीं मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर हुई कार्रवाई को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान भी सामने आया हैं। इस पूरे मामले को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कई बार शिकायत मिली हैं। पट्टे देने के एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं। भ्रष्टाचार किसी भी सुरत मे बर्दाश्त नहीं होगा।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कई लोगों ने मेरे पास आकर शिकायत की हैं। गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा हैं। वहीं एसीबी की तारीफ करत हुए कहा प्रदेश में एसीबी की टीम नंबर वन हैं। अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया की एसीबी की जयपुर इकाई को शिकायत मिली थी पट्टा जारी करने की एवज में 2 लाख रूपए मांगे जा रहे हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए दलाल नारायण सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।