राजस्थान में इस बार मई-जून में पड़ने वाली तीखी गर्मी सर्दी का सा अहसास दे रही है। मई की शुरुआत में ही राज्यभर में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं आंधी और ओले पड़ रहे हैं। जिससे कई शहरों में तापमान 20 से 30 डिग्री तक नीचे चला गया। जयपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर आदि कई जगहों पर पिछले 10 से 12 सालों में मई माह में रात का तापमान काफी ठंडा रहा।
वहीं राजस्थान जैसे सूखे इलाके में भी कई जगह गर्मी के मौसम में भी बाढ़ के जैसे हालात बन गए। राजस्थान के ही करौली में तेज बरसात होने से पानी का बहाव कई जगह बहुत तेज रहा। इससे 6 लोग और 3 बच्चे पानी में फंस गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।
मौसम विभाग का मानना है कि अभी मौसम में ऐसा ही बदलाव देखने को मिलता रहेगा। राज्य में जयपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, सीकर, चूरू, गंगानगर, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, बूंदी, बाड़मेर, जालोर, अलवर आदि जगहों पर मौसम ऐसा ही रहने वाला है। यहां कई जगहों पर 3 मई तक 2 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
करौली में नाला बना आफत
करौली में अचानक आई तेज बरसात से नाले में अचानक तेज बहाव आ गया। यहां भकूला नाले में इससे 6 लोग 3 बच्चों सहित फंस गए। ये लोग काफी देर तक फंसे हुए बचाव के लिए पुकारते रहे। जिसपर ग्रामीणों ने रस्सी और जेसीबी की मदद से इन्हें बचाया और बाहर निकाला। वहीं बाड़मेर के समदड़ी कस्बे में भी बारिश का पानी एक अस्पताल में भर गया। यहां डेढ़ फीट तक पानी भरने के कारण मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जयपुर में कई जगह बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।