राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नए जिलों की घोषणा एक मंत्री के दिल के साथ पैरों को भी सुकून दे गई। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हुए पचपदरा के कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने चैन की सांस ली। उन्होंने जूते खोलकर विधानसभा के बाद यह प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नही बनता तब तक वह नंगे पैर ही रहेंगे। गहलोत में जब शुक्रवार को राम लुभाया कमेटी की अनुशंसा पर 17 नए जिलों को मंजूरी दी अन्य नेताओं के चेहरे पर जहां हंसी आई इन विधायक के पैरों में जूते। देश में शायद पहली बार ऐसा हुआ किसी प्रदेश में 17 नए जिले एक साथ बने है।
नंगे पैरों के कारण एक साल से रहे चर्चा में
पचपरदा के विधायक मदन प्रजापत ने यह मांग रखी थी कि बालोतरा को जिला बनाया जाए। विधायक ने एक साल पहले मांग रख विधानसभा के बाहर ही अपने जूते खोले थे। यहीं उन्होंने यह प्रण लिया कि वे अब बालोतरा के जिला बनने के बाद ही जूते या चप्पल पहनेंगे। तब तक वे नंगे पैर रहेंगे। इसके बाद से वे सब जगह नंगे पैर ही दिखाई दिए थे।
राहुल के साथ भी रहे नंगे पैर
राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा पचपरदा में की तब वे भी उनके साथ रहे। विधायक इस यात्रा में करीब दो सप्ताह तक नंगे पैर ही यात्रा में चले थे। जो लोगों के बीच कार्फी चर्चा में भी रहा था।