Mewaram Jain Case: बाड़मेर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रहे 'मेवाराम जैन' वीडियो प्रकरण में नया मोड़ सामने आ गया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जिस महिला ने नेताजी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, वह अब अपने बयानों से मुकर गई है। सोशल मीडिया पर मेवाराम जैन के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। लेकिन इस बीच पुलिस की तरफ से पूर्व विधायक और अन्य कतिथ आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
ऐसे में पुलिस की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे है। महिला के अपने आरोपों से मुकरने के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि "क्या अब पुलिस वायरल वीडियो और अन्य आरोपियों से पूछताछ करके कोई कार्रवाई नहीं कर सकती?" अभी तक पुलिस एक्शन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे है।
यह भी पढ़े: Deep Fake का शिकार हुई रश्मिका मंदाना ने फिर चौंकाया, जल्द कर रही ये काम
गौरतलब है कि जोधपुर में करीब 15 दिन पहले एक विवाहिता ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन और दो पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोगों के खिलाफ POCSO Act समेत 18 धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। इस पूरे मामले में Jodhpur High Court ने 25 जनवरी तक नेताजी की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।
यह भी पढ़े: 'सुरेंद्र पाल टीटी' ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले राजस्थान के पहले मंत्री बने!
उलेखनीय है कि मेवाराम जैन 2018 में चुनी गई गहलोत सरकार में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष थे और राज्य मंत्री थे। पूरे कार्यकाल के दौरान उन पर कई तरह के आरोप लगे, लेकिन इसके बाबजूद कांग्रेस ने उन्हें 2023 में फिर से चुनावी मैदान में उतार दिया और वह हार गए। कांग्रेस ने जैन को सस्पेंड कर दिया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…