स्थानीय

Mewaram jain Viral Video: मेवाराम जैन का एक और वीडियो वायरल, फिर शुरू हुई ऐसी चर्चाएं

Mewaram jain Viral Video: जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता मेवाराम जैन एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी मेवाराम जैन के कई तथाकथित अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। इसी कारण कांग्रेस ने मेवाराम जैन (Mewaram jain) को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। अब मेवाराम जैन एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार मेवाराम जैन वीडियो में प्रदेश की जनता से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

मेवाराम के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग पूछ रहे हैं क्या मेवाराम जैन को माफ कर देना चाहिए तो कुछ कयास लगा रहे हैं कि मेवाराम जैन फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, यह वीडियो जैन धर्म के प्रर्यूषण पर्व के पूर्ण होने पर की जाने वाली क्षमता याचना का है। वीडियो के अंत में मेवाराम कहते नजर आ रहे हैं मिच्छामी दुगड्क।

यह खबर भी पढ़ें:-जयुपर में विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : डिप्टी सीएम Diya Kumari

बाड़मेर की जनता के चहेते हैं मेवाराम जैन

मेवाराम जैन बाड़मेर विधानसभा सीट से 2008 से लेकर 2023 तक लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। 2023 में विधानसभा चुनाव से निर्दलीय प्रियंका चौधरी से करीब 14000 वोट से चुनाव हार गए थे। पिछली गहलोत सरकार में मेवाराम जैन राजसथान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष यानी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाए गए थे।

वीडियो वायरल हुआ तो विवादों में उलझे

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मेवाराम जैन लगातार विवादों में घिरते गए। चुनाव के ठीक बाद मेवाराम जैन का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और राजस्थान की राजनीति में एक भूचाल सा आया गया। कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

दुष्कर्म के मामले में कोर्ट से बरी हुए मेवाराम

पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाने में एक महिला ने दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था और इस मामले की जांच के दौरान पीड़िता अपने बयानों से मुकर गई, जिसके बाद कोर्ट ने मेवाराम जैन को बरी कर दिया। अब ऐसा लगा रहा है कि मेवाराम जैन सक्रिय राजनीति में लौटना चाहते हैं।

भाटी से हाथ मिलाने का लगा था आरोप

लोकसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर के कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने मेवाराम जैन के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी से साथ मिलाने के आरोप लगाए थे। साथ ही साथ उन पर कांग्रेस पार्टी को आरएसएस के कदमों में डालने का आरोप लगा रहे थे। इस बीच मेवाराम जैन ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निष्काषित कर दिया। ऐसे में तो किसी के साथ रहने या नहीं रहना कोई मायने नहीं रखता।

यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में दौड़ेगी 1000 इलेक्ट्रिक बसें, भजनलाल सरकार ने की ग्रीन बजट पेश करने की तैयारी

कार्यकर्ताओं के साथ किया शक्ति प्रदर्शन

मेवाराम जैन ने कुछ दिन पहले ही अपने कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता जुटे और इसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल थे। ऐसे में माना जा रहा है कि मेवाराम जैन आगामी पंचायती राज एवं नगर परिषद के चुनावों की रणनीति बनाने में लगे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर जाने-अनजाने में हुई गलतियां पर माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके सक्रिय राजनीति में लौटने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Bhup Singh

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

8 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

9 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

10 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

10 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

11 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

12 घंटे ago