Mewaram Jain: विधानसभा चुनावों के बाद राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के वीडियो ने बहुत बड़ा तहलका मचा दिया था। इन वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं था और जैन को पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन इस केस में महिला ने सारे आरोपों को गलत बताया तो जैन पूरी तरह से इस मामल से बरी हो गए है। बाड़मेर जिले की राजनीति में जैन फिर चर्चाओं में है और उनकी कांग्रेेस में वापसी की चर्चा में सबको हैरान कर दिया है।
पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में मेवाराम का कद बहुत बड़ा था लेकिनअश्लील वीडियो वायरल होने से अब आमजन इस नेता का नाम बहुत ज्यादा बदनाम हो गया था। कांग्रेस के नेता भी उन पर हमला बोलने लगे थे लेकिन खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह नेता वापसी को लेकर हाथपांव मार रहा है और विरोधी इसे रोकने में लगे हुए है।
बाड़मेर विधानसभा से 3 बार विधायक और राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे मेवाराम जैन विधानसभा चुनाव 2023 में हारने के बाद तथाकथित दुष्कर्म मामले में फंस गए और ईडी की कार्रवाई के चलते यह नेता गायब हो गया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हरीश चौधरी द्वारा जैन का नाम लिए बिना उन पर जुबानी हमला करना बहुत कुछ बता रहा था। इस हमले से लगा की आने वाले दिनों में मेवाराम जैन जल्द ही राजनीति में वापसी कर सकता है।
बाड़मेर के एक युवा नेता की पोस्ट से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह कांग्रेस में एंट्री करने की तैयारी में है। यह युवा नेता पायलट गुट का हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के सदस्य हैं। बाड़मेर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन गहलोत के गुट से आने वाले मेवाराम जैन के कारण उनको टिकट नहीं मिला।
कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण पत्रिका छपवाई गई, जिसमें पूर्व विधायक मेवाराम जैन, आजाद सिंह राठौड़ सहित कई नेताओं जनप्रतिनिधियों और समाजसेवीओं का नाम लिखा हुआ है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए लिखा, अश्लील व बेशर्म लोग मुझे अपने ग्रुप में शामिल करने की कोशिश ना करें। मुझे बाड़मेर की अगली आने वाली पीढ़ी को भी जवाब देना है।
कांग्रेस नेताओं द्वारा पूर्व विधायक पर जुबानी हमलों से पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए विरोधियों का साथ दिया है। दुष्कर्म मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद यह बात निकलकर सामने आ रही है कि लोकसभा चुनाव में मेवाराम जैन ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की मदद की थी। इसके बाद से ही कांग्रेस के नेताओं उनकी वापसी पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर रखी है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या मेवाराम जैन कांग्रेस में वापसी कर पाते हैं या नहीं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…