स्थानीय

Rajasthan Fighter Plane Crash: ‘हमने आपके गांव को बचा लिया है…’ MiG-29 के पायलट ने ग्रामीणों से क्यों कहा-‘आप हमारी मदद करो’

Rajasthan Fighter Plane Crash: जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार रात वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान  (MiG-29 Crash) तकनीकी गड़बली के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान पायलट की सूझबूझ से किसी तरह की कोई जनहानि हुई। पायलट विमान को रहवासी इलाके से करीब 3 किलोमीटर दूर खेतों में ले गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के नजदीक ही राजस्थान की सबसे बड़ी ऑयल फील्ड मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (MPT) भी है, लेकिन वहां तक इस हादसे का कोई इंपेक्ट नहीं पहुंचा। क्रैश होने से पूर्व प्लेन में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।

IAF ने सीज किया 400 मीटर का दायरा

मिग-29 के क्रैश होने के बाद भारतीय वायुनेता ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मिग-29 ने उतरलाई एयरबेस से सोमवार रात को नियमित परीक्षण के लिए उड़ान भरी भी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते पायलट्स को प्लेन से इंजेक्ट करना पड़ा। घटना सोमवार देर रात 10 बजे की है। घटना के जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंचकर पायलट्स का रेस्क्यू किया और दुर्घटना स्थल के आसपास का 400 मीटर का एरिया सीज कर दिया है और इसे हादसे के जांच में जुट गई है।

हमने आपके गांव को बचा लिया हमारी मदद करो

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लेन का एक पायलट घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर इंजेक्ट कर चुका था और दूसरे पायलट ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर इंजेक्ट किया। जब ग्रामीण पायलट के पास गए तो उन्होंने कहा कि हमने आपके गांव को बचा लिया है। मेरा एक साथी प्लेन के आसपास ही कही गिरा है। उसकी मदद करों और एयरफोर्स को हमारी लोकेशन की जानकारी दो। ग्रामीणों के अनुसार, प्लेन में दो पायलट थे ओर तकनीकी खामी सामने आने के बाद दोनों पायलट्स ने इंजेक्ट कर जान बचाई जाए और दूसरा प्लेन को घनी आबादी और ऑयल फील्ड से दूर ले जाए, ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो। जिला प्रशासन के अधिकारयों के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-

देर रात तक धधकता रहा प्लेन

वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 बांदरा ग्राम पंचायत के रेवन्यू विलेज माननीयों की ढाणी के पास रेतीले धोरों में स्थित खेतों में क्रैश हुआ। बारिश के सीजन के चलते किसानों ने खेतों में बुआई करने के साथ ही तारबंदी कर रखी है। घटना की जानकारी मिली तो पास स्थित केयर्न वेदांता की ऑयल फील्ड से फायर बिग्रेड पहुंची, लेकिन रास्ता नहीं होने के चलते घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी और रेत में फंस गई। ऐसे में दुर्घनाग्रस्त प्लेन के मलबे में लगी आग का बुझाया नहीं जा सका और देर रात तक आग धधकती रही। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से रास्ता तैयार किया जा रहा है।

 

Bhup Singh

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

5 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

6 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

7 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

7 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

8 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

8 घंटे ago