सिरोही। चिकित्सा व आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा सिरोही जिले के दौरे पर हैं। मीणा ने इस दौरान बयान देते हुए कहा पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही मीणा ने पार्टी में चल रही गहलोत व पायलट की तनातनी पर कहा पार्टी में सब सही है। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी। सभी नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
मीणा ने सिरोही दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। सिरोही से चिकित्सा मंत्री आबूरोड पहुंचे जहा मीणा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान मीणा से सचिन पायलट की दौसा में आयोजित रैली को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए मंत्री मीणा ने कहा कांग्रेस में सभी एक साथ है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक में जो निर्णय लिया गया है। वह सभी के लिए मान्य होता है। दौसा में आयोजित होने वाली रैली को लेकर मीणा ने कहा रैली के बारे में उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। मीणा ने कहा गहलोत हमेशा ही सही रहे है यही कारण है की आज भी सरकार बची हुई है।
इस दौरान मीणा ने जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए जनता को मिल रहे लाभ को लेकर कहा कांग्रेस हमेशा जनता के हितो को ध्यान में रख कर काम करती है। गहलोत सरकार की योजनाएं जनता के लिए लाभकारी साबित हो रही है। आबूरोड के विकास पर पुछे गए सवाल पर मीणा ने कहा आबूरोड में उपजिला चिकित्सालय जल्द ही बनाया जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…