जयपुर। राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एक बार फिर से अपने बयान को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हाल ही में माता सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं। जिसके बाद से भाजपा नेताओं ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधना शुरू कर दिया हैं। दरअसल झुंझुनू में एक काय्रक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने माता सीता पर एक बयान दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया हैँ। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही राजेंद्र गुढ़ा पर सोशल मीडिया पर मोर्चा खुल गया हैँ। हर कोई इस बयान की आलोचना कर रहा हैं। वीडियों के सामने आने के बाद से ही लगातर इस वीड़ियो पर प्रतिक्रिया दी जा रही हैं।
झुंझुनू में गुढ़ागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ समारोह रखा गया था। इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुढ़ा ने कहा था माता सीता सुंदर थी और उनकी सुंदरता के कारण भगवान राम और रावण जैसे अभ्दुत इंसान भी उनके पीछे पागल थे। गुढ़ा यही नहीं रूके गुढ़ा ने कहा आज मेरे गुणों के कारण ही सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मेरे पीछे भाग रहे हैं।
गुढ़ा के इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा नेताओं की और से लगातार मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधा जा रहा हैं। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस के मंत्री को हिंदुओं की परम आस्ता को बेहूदा बयान देकर नीचा दिखाने का कोई हक नहीं है। राजेन्द्र गुढ़ा के इस बयान को सीपी जोशी ने शर्मनाक बताया। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इस पूरे मामले में सीएम अशोक गहलोत से कार्रवाई की मांग भी की हैं।