करौली। प्रदेश में इन दिनों लाल डायरी का मुद्दा छाया हुआ हैं। कांग्रेस सरकार के मंत्रीमंडल के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जब से लाल डायरी को लेकर बयान दिया हैं उसके बाद से ही प्रदेश में आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देते हुए महिला अत्याचारों पर बयान देते हुए अपनी ही सरकार को घेर लिया। राजेंद्र गुढ़ा के बयान को लेकर पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने पलटवार करते हुए कहा भ्रष्ट आदमी यदि भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से पहले अपनी गिरेबान में भी झांक ले।
मंत्री रमेश मीणा ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी पर बयान देते हुए कहा लाल डायरी कागजों का पुलिंदा हैं। मंत्री मीणा ने कहा लाल डायरी का कवर ही लाल हैं बाकी तो सब सफेद ही हैं। यह डायरी मात्र सफेद कागजों का एक पुलिंदा हैं। मंत्री रमेश मीणा ने कहा अभी तो चुनाव पास आने तो न जाने कितनी लाल डायरी और सामने आएंगी। इस डायरी में कोई सबूत नहीं हैं ना ही इस डायरी में कोई दम हैं। मंत्री रमेश मीणा ने कहा जो डायरी विधानसभा में लहराई गई थी वह कागजों का एक पुलिंदा था। यदि सच में ऐसी कोई डायरी होती तो उसका गुढा खुलासा क्यों नहीं करते।
मंत्री मीणा ने कहा गुढ़ा को अब खुलासा कर देना चाहिए की आखिर लाल डायरी में क्या- क्या हैं। गुढ़ा बताए की सरकार ने ये ये गलत काम किए हैं। इस इस आदमी ने करप्शन किया हैं। पहले आदमी को अपनी गिरेबान में भी झांक लेना चाहिए। जो खुद ही भ्रष्ट है वह भ्रष्टाचार की बात करते हैं। इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा पर भी निशाना साधा मीणा ने कहा आपने तो वो नेता भी देखे हैं जो लाशों की बात करते हैं और लाशों पर बैठते हैं पर वह खुद की गिरेबान में भी झांक ले।