- राजपूत समाज ने खोला मोर्चा
- प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी
जयपुर। जयपुर के बिन्दायका थाना क्षेत्र में लापता हुई नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर राजपूत समाज धरने पर बैठ गया। समाज ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल भी उठाए। राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश गिरीराज सिंह ने कहा समाज की बच्ची को आज लापता हुए डेढ़ महिने से ज्यादा का समय हो चुका है। उसके बावजूद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से समाज में रोष है। राजपूत समाज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहीर करते हुए सड़कों पर विरोध जताया।
यह भी पढ़े: राजस्थान में मनचलों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया यह खास एक्शन प्लान
पुलिस नहीं जुटा पाई सुराग
पीडित पिता ने बताया की 15 साल की नाबालिग बेटी 4 जुलाई से लापता है। आस-पास तलाश करने पर भी जब उसका कही पता नहीं चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित पिता ने इस मामले में एक युवक पर भी शक जताया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकी पुलिस इस मामले में कोई भी सुराग जुटा नहीं पाई है।
यह भी पढ़े: राजस्थान की आईटीआई होंगी मजबूत, युवाओं को दिया जाएगा औद्योगिक प्रशिक्षण
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी
राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश महासचिव गिरीराज सिंह ने बताया की आज एक बार फिर राजपूत समाज को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण आज ड़ेढ माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी नाबालिग का कही पता नहीं लग पाया है। आज समाज की और से विरोध जता कर जल्द से जल्द नाबालिग की बरामदगी की मांग उठाई गई है।