Mittal Mall Ajmer: अजमेर में वैसे तो घूमने फिरने की काफी जगह हैं, लेकिन खरीददारी के शौकीन लोगों के लिए अजमेर में सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल खुल चुका है। जी हां, पृथ्वीराज मार्ग पर कोतवाली गेट के ठीक सामने मौजूद मित्तल मॉल (Mittal Mall Ajmer) अजमेर संभाग का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है। 13 मंजिला इमारत का निर्माण पिछले कई सालों से चल रहा है। लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है, हालांकि मॉल का 80 फीसदी हिस्सा तैयार है, और एक से बढ़कर एक शॉपिंग की दुकानें यहां मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Mittal Mall अजमेर का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल
मित्तल मॉल अजमेर
अजमेर दरगाह शरीफ और पुष्कर के बाद अब मित्तल मॉल (Mittal Mall Ajmer) भी काफी मशहूर जगह बनती जा रही है। 13 मंजिला इमारत को काफी मजबूती से बनाया जा रहा है। मित्तल समूह का अजमेर में हॉस्पिटल भी बना हुआ है। आम तौर पर जयपुर और दिल्ली गुड़गांव के जैसे मॉल अभी तक अजमेर जैसे शहर में नहीं थे। लेकिन मित्तल मॉल ने एक ही झटके में ये डिमांड भी पूरी कर दी। वाकई में पूरे एरिया में ऐसा विशालकाय बाहुबली शॉपिंग मॉल देखने को नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Ajmer Anasagar Jheel: अजमेर में कश्मीर जैसा नजारा यहां मिलेगा
और क्या क्या है Mittal Mall Ajmer में?
मित्तल मॉल में घुसते ही ऐसा लगता है जैसे कहीं महानगर में आ गए हो। पीवीआर सिनेमा के साथ ही यहां पर शानदार गेम जोन बना हुआ है, जहां आप मनपसंद वीडियो गेम खेल सकते हैं। यहां पर मिस्टर डीआयवाय का स्टोर भी हैं, जहां आपको रोजमर्रा की सभी चीजें वाजिब दाम पर मिल जाएगी।
इसके अलावा फूड कोर्ट से लेकर और भी कई तरह की शॉप्स यहां उपलब्ध हैं। यानी खरीददारी और मनोरंजन की फुल गारंटी मिलेगी मित्तल मॉल में। फिलहाल ऊपरी मंजिल का निर्माण कार्य भी साथ साथ चल रहा है। तो अगली बार अजमेर के मित्तल मॉल जरूर जाए।