MLA Balmukund Acharya: विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अब हिजाब मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। हिजाब मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि हमारे बच्चे भी लहंगा.चुन्नी पहनकर आएंगे। स्कूल में तय ड्रेस कोड में ही आना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसको लेकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Balmukund Acharya हिजाब बयान पर माफी मांगेगा का लगा नारा, पुलिस लेगी बड़ा एक्शन
विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान पर हंगामा
हिज़ाब को लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान पर जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बाद विधायक ने कहा कि स्कूलों का एक ड्रेस कोड होता है। लेकिन जब मैं स्कूल गया तो प्रिंसिपल से पूछा था कि क्या स्कूल में दो तरह का ड्रेस कोड है। गणतंत्र दिवस हो या अन्य वार्षिकोत्सव हो तो क्या दो तरह की ड्रेस का प्रावधान है। इसके बाद मुझे लगा स्कूल में दो तरह का माहौल नज़र आया, एक हिज़ाब के साथ दूसरा बिना हिज़ाब के साथ तो इसको लेकर बात कही है।
स्कूलों में हिजाब पर पाबंदी लगाने की तैयारी
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में एक ड्रेस कोड है और इसके बाद भी कुछ स्कुलों में हिजाब पहना जा रहा है। इसको लेकर अब पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है। दूसरे राज्यों में हिजाब पाबंदी को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। बीजेपी के कई विधायक और मंत्री भी एक ड्रेस कोड की पालना होने की बात कह रहे हैं। अगर यह मामला इस प्रकार चलता रहा तो सरकार ड्रेस कोड की पालना का आदेश जारी कर सकती है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें:Balmukund Acharya हिजाब बयान पर माफी मांगेगा का लगा नारा, पुलिस लेगी बड़ा एक्शन
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने किया समर्थन
कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हिजाब पर प्रतिबंध की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि हिजाब को कई मुस्लिम देशों ने बैन कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में समान ड्रेस कोड होना चाहिए और हिजाब का समर्थन करने वाली ताकतें मुस्लिम बच्चों को शिक्षित होने से रोक रही है।ण् मुगल आक्रांताओं के साथ हिजाब और बुर्का भारत में आया था लेकिन अब भारत आजाद है। इसके साथ ही कई मुस्लिम देशों में भी हिजाब प्रतिबंधित कर रखा है।
स्कूली छात्राओं ने किया थाने का घेराव
छात्राओं का आरोप है कि उनके स्कूल के वार्षिक उत्सव में आए विधायक ने हिजाब को लेकर धार्मिक नारे लगवाए। शिक्षा के मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए और इसके बाद मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव कर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले में छात्राओं को 2 दिन का आश्वासन दिया है।
हवामहल विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।@BMacharyaBJP pic.twitter.com/HXWmeQ2JwO
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 28, 2023