जयपुर। जयपुर के हवामहल क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शहर में लगे भगवा झंड़े हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर विरोध जताते हुए पुनः झंड़े लगाने की मांग की है। उन्होंने इसे कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक भी बताया।
विधायक ने कलेक्टर से मिलकर कहा कि जयपुर में हर वर्ष रामनवमी पर जुलूस निकाला जाता है और इस जुलूस के लिए घरों और दुकानों पर भगवा ध्वज लगाए गए थे जिन्हें कांग्रेस की शिकायत के बाद नगर-निगम ने रातोंरात हटा दिया। आचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि सभी झंडे कलेक्टर के आदेश पर हटाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान वक्फ बोर्ड पर ताला लगाने की तैयारी, Balmukandacharya ने दिया बड़ा बयान!
जयपुर कलेक्टर ने इस संबंध में बात करते हुए विधायक को बताया कि इस संबंध में उन्होंने आदेश नहीं दिया है। कलेक्टर को ज्ञापन देकर विधायक ने पुनः झंडे लगाने की अपील भी की है।
बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस को भगवान राम और भगवा ध्वज से आपत्ति है। कांग्रेस का अगला फरमान यही है कि भगवान राम के मंदिरों पर भी ताला लगा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर में राहुल और प्रियंका के आने के कारण सभी झंड़ों को रातोंरात हटाया गया है। इनका रामनवमी और आचार संहिता से कोई लेना-देना नहीं है।
हाल ही 13 अप्रैल को जयपुर से कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रताप सिंह खाचरियावास के चुनाव एजेंट मंगल सिंह सैनी ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए आचार संहिता तोड़ने की बात कही थी। पत्र में लिखा गया था कि जयपुर शहर में परकोटा के सभी बाजारों में रोड लाइट के खंबों, दीवारों सहित सार्वजनिक और निजी स्थानों पर भगवा रंग के झंड़े लगाए गए हैं, जिन्हें तुरंत हटाया जाए।
यह भी पढ़ें: Balmukund Acharya खाएंगे जेल की हवा, हिजाब को लेकर छात्राओं ने किया थाने के घेराव!
इस पूरे मामले में रोचक बात यह है कि जिस चुनाव एजेंट मगंल सिंह सैनी का पत्र वायरल हो रहा है, उसने अपने लैटरहैड में सबसे ऊपर ऑफिस का पता लिखा है, ‘रामचन्द्र जी का मंदिर, सिरह ड्योडी बाजार, पुरानी विधानसभा के सामने, जयपुर (राज.)’। आश्चर्यजनक रूप से मंगल सिंह सैनी के घर का पता ‘99, मॉडल टाउन कॉलोनी, सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के सामने, न्यू सांगानेर रोड़, मानसरोवर, जयपुर’ बताया गया है। ऐसे में राजनीतिक एक्सपर्ट्स इस बात पर भी मजे ले रहे हैं कि कांग्रेस रामजी के मंदिर में बैठ कर ही रामजी के झंड़े हटाने का पत्र लिख रही है जो उसकी हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…