MLA Bharat Singh: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल भी तेजी लगातार बढ़ रही है। कोटा में आज विश्व स्तरीय पर्यटन चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया गया। इसी के साथ कोटा जिले के सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होनें अपने सिर के बाल मुंडवाकर मुख्यमंत्री तक उन्हें पहुंचाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : BJP Parivartan Yatra: 'इन्हें अरब सागर में फेंक दो', गजेंद्र शेखावत ने बोला शांति धारीवाल पर जुबानी हमला
डाक के जरिए सीएम तक बाल पहुंचाएंगे सीएम
विधायक भरत सिंह का कहना है कि अगर सीएम गहलोत 13 सितंबर को सिटी पार्क और कैबिनेट की बैठक में आते हैं तो उसी समय पत्र के साथ सिर के बाल भी देंगे। अगर सीएम गहलोत 13 सितंबर को भी कोटा में नहीं आए तो डाक के जरिए सीएम तक ये दोनों चीजें पहुंचाई जाएगी।
लंबे समय से विधायक भरत सिंह की है ये मांग
सांगोद विधायक भरत सिंह लंबे समय से खान की झोपड़ियों को कोटा में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई। ऐसे में भरत सिंह ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अपने बालों को ऐसे ही रखूंगा।
यह भी पढ़े: Hanuman Beniwal Statement: ED और CBI के डर से बीजेपी में शांमिल हुई ज्योति मिर्धा
मर चुका गहलोत का ईमान
इस दौरान भरत सिंह ने कहा कि जब कोई अपना पर जाता है तो सिर मुंडवाया जाता है। मुख्यमंत्री गहलोत मेरे
करीबी है और उनका ईमान मर चुका है। इसलिए मैंने अपने बालों को कटवाया है। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि इस सिर के माध्यम से लोगों को याद रहेगा कि आखिर यह क्यों मुंडवाए गए हैं।