जयपुर। बढ़ते अपराध के खिलाफ जयपुर मालवीय नगर विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। विधायक कालीचरण सराफ के साथ भाजपा कार्यकर्ता मालवीय नगर विधानसभा के पार्षद व स्थानीय व्यापारी भी बजाज नगर थाने पहुंचे। को बजाज नगर थाने का घेराव करते हुए विधायक कालीचरण सराफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने अपना रोष प्रकट किया।
विधायक कालीचरण सराफ ने बताया की पिछले दिनों बजाज नगर थाना अंतर्गत चोरी की वारदात हुई थी जिसमें 2 दुकानों के शटर तोड़ नगद राशि तथा टोंक फाटक क्षेत्र में रिटायर्ड अधिकारी के यहां से नकदी व उनकी पिस्टल चोरी की वारदात सामने आई थी। विधायक सराफ ने कहा की इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की लेकिन 15 दिनों से भी ज्यादा समय निकल चुका है अभी तक भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मैंने पुलिस के आला अधिकारियों डीसीपी ज्ञान चंद यादव को अल्टीमेटम भी दिया था, लेकिन अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने कार्यवाही का दिलाया विश्वास
बजाज नगर थाने का घेराव कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व दुकानदारों के साथ धराना दिया गया। विधायक कालीचरण ने कहा हमारी वार्ता डीसीपी के साथ हुई है उनको क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था देर रात चाय व पान की थडियों पर भीड़ देर रात तक शराब की बिक्री टोंक फाटक पुलिया पर देह व्यापार और कॉलोनियों में चल रहे हॉस्टल पर निगरानी रखने व सामाजिक गतिविधियों को लेकर अवगत करवाया गया हैं। डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने विधायक सराफ व वहां मौजूद पार्षद गण व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की और उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी पुलिस के जवानों की पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…