MLA Ramsahay Verma News : जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में निपुण मेला का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि निपुण मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने किया। विधायक वर्मा ने निपुण मेला का अवलोकन करते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न एजुकेशनल माॅडल की सराहना की व बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि राहोली में शिक्षा में बदलाव की तस्वीर हम सभी के लिए प्रेरक है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दामाद-दलाल, परिवार की चिंता सताई सोनिया गांधी को
विधायक ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन
निपुण मेला प्रभारी जयनारायण मीना ने बताया की विधायक रामसहाय वर्मा ने पीएमश्री स्कूल राहोली के नवाचारों से खुश होकर बच्चों के लिए विधानसभा भ्रमण की घोषणा भी की तथा विद्यालय विकास के लिए विधायक कोष व अन्य फण्ड से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने ईको क्लब गार्डन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया व पौधारोपण किया। विधायक वर्मा ने विद्यालय के पुस्तकालय, स्मार्ट कक्षा,विज्ञान लेब, प्रोजेक्ट इनोवेशन आदि का अवलोकन भी किया।
विधायक वर्मा ने इस अवसर पर नवगठित बाल संसद की कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई।
कई लोगों ने लिया भाग
इस अवसर पर समाजसेवी शंकर लाल हाथीवाल,रामप्रसाद शर्मा,प्रकाश जैन,पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल, पूर्व सरपंच कमलेश चावला,विधायक प्रतिनिधि बद्रीनारायण जाट, संदीप सिंह राजावत, गोपाल मौर्य, शिवराज जाँगिड़,चतरपाल सिंह राजावत, माधोलाल जाट,रामप्रसाद चौधरी,उपाचार्य मुकेश कुमार मीना,गौरीशंकर चौधरी,लोकेश चौधरी,गुलाब चन्द वर्मा,दिनेश कुमार बैरवा,पूजा पाटीदार, ललिता महावर, गोविंद हाथीवाल, प्रेमचन्द बैरवा,पायल कुमावत, महेंद्र सिंह रोज, भँवर लाल बैरवा आदि उपस्थित रहे।
कबड्डी टीम बिजोलाव दूदू रवाना
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली से टोंक जिला की 17वर्ष व 19वर्ष छात्र कबड्डी टीम 68वीं राज्यस्तरीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता के लिए श्री गुर्जर कन्या विद्यापीठ बिजोलाव दूदू के लिए रवाना हुई। प्रधानाचार्य व दलाधिपति डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि टोंक जिला छात्र कबड्डी टीम कोच मुकेश कुमार बोहरा,चन्द्र प्रकाश सियाग,भँवर लाल जाट, राकेश चौधरी,लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में रवाना हुई।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।