राजस्थान में नए जिले बनते ही राजनीतिक बवाल खड़े हो चुके है। कुछ स्थानों पर तो और भी नए जिलों को बनाने की मांग उठ गई है तो कहीं पर अपने क्षेत्र को नए जिले में शामिल नहीं करने की गुहार लगा रहे है। तिजारा विधायक संदीप यादव भी जिला मनाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
उनकी बात फिलहाल मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से हो रही है। विधायक संदीप यादव ने भिवाड़ी-तिजारा को जिला नहीं बनाने पर राजस्थान सब जनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड एनसीआर के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। संदीप यादव ने मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत के दौरान कहा कि भिवाड़ी को जिला बनाया जाए। इसी मांग को लेकर भिवाड़ी के व्यापारियों ने बाजार बंद रखने की बात कही है।
संदीप यादव ने यह भी कहा कि नए जिले की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे। भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। अपनी बात को बढ़ाते हुए संदीप यादव ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई तो वे कांग्रेस की सदस्यता से भी दूर हो सकते है। शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की।