जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज जयपुर में हैं और वो दुनिया के सबसे महंगे Hotel रामबाग पैलेस में मीटिंग (Top Hotel Rambhag Hotel) कर रहे हैं। इमैनुअल मैक्रों भारत के 2 दिवसीय दौरे पर हैं 26 जनवरी को वो भारतीय गणतंत्र पर मुख्य अतिथि के तौर पर हैं। मैक्रों आमेर फोर्ट में की नक्काशी, स्थापत्य कला और आरावली की पहाड़ियों से घिरे प्राचीर के वैभव को भी निहार रहे हैं। इसके बाद अब जंतर-मंतर में पीएम मोदी उनकी अगवानी कर रहे हैं। इसके बाद इन दोनों नेताओं का रोड शो है जिसके बाद वो हवामहल जाकर चाय पीएंगे। इसके बाद पीएम मोदी व मैक्रों होटल रामबाग पैलेस (Modi Macron in Hotel Rambagh Palace) में डिनर पर सामरिक और व्यापारिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मोदी-मैक्रों मीटिंग के लिए लगभग 47 एकड़ में फैले होटल रामबाग को ही चुना गया है। यह मशहूर होटल रामबाग ताज ग्रुप का हेरिटेज होटल है। हालांकि, यह प्रॉपर्टी जयपुर के पूर्व राजशाही परिवार की है जिसका निर्माण 1835 में हुआ था। इस बेहतरीन होटल का ऑर्टिटेक्चर लोगों का मन मोह लेता है। आपको बता दें कि 1925 में इसको जयपुर के राजा सवाई मानसिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी का आवास बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: आज से 15 दिन पहले ऐसी थी Amber Fort की हालत, देखें मोदी-मैक्रों आने से क्या बदला?
होटल रामबाग पैलेस की जगह कभी जयपुर शहर की चारदीवारी से बाहर थी जो कभी जंगल हुआ करती थी। यहां पर जंगली जानवर घूमा करते थे। उस समय तब महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय की देखभाल करने वाली बाई केसर बढ़ारन को इस इलाके में एक बागीचायुक्त 4 कमरों वाला एक घर बनाकर दिया गया। इसको केसर बढ़ारन का बाग यानी केसर का बाग कहा जाता है। केसर बढ़ारन निःसंतान थी जिसके मौत होने के बाद जगह फिर से राज संपत्ति में शामिल हो गई। इसके बाद महाराजाओं ने इस जगह को शिकार करने के लिए ने इस्तेमाल करना शुरू किया। कालांतर में इसको राम सिंह का बगीचा कहा जाने लगा और फिर ये जगह रामबाग के नाम से मशहूर हो गई।
यह भी पढ़ें: Modi Macron Dinner में सजेगी बाजरे की रोटी और सरसों का साग, मीठे में मालपुआ
आपको बता दें कि साल मई में ट्रेवल कंपनी ट्रिप एडवाइजर ने दुनिया के टॉप-25 होटल्स की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में जयपुर का ये होटल नंबर वन पर था। इससे पहले भी ये होटल कई खिताब जीत चुका है. लिस्ट जारी होने से पहले साल भर के पर्यटकों के फीडबैक और क्रिटिक्स की राय के आधार पर इसे नंबर वन चुना गया.
होटल रामबाग में रॉयल सुईट, ग्रैंड रॉयल सुईट और ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट है। रॉयल सुईट में राजस्थान का रॉयल फील मिलता है। इसके अलावा ग्रैंड रॉयल सुईट में राजमाता गायत्री देवी सुईट, महारानी सुईट और प्रिंस सुईट हैं। ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट में सूर्यवंशी सुईट और सुखनिवास सुईट जिसको सिंगल बेडरूम के अलावा 4 बेडरूम में बदल सकते है। रामबाग होटल का मिनिमम किराया 50 हजार पर नाइट से लेकर 10 लाख एक नाइट से भी ज्यादा है। यहां पर स्थित सुवर्ण महल में राजस्थान के साथ कई राज्यों के खास व्यंजन भोजन में परोसे जाते हैं। यहां पर पोलो बार भी मौजूद जहां पर्यटक ड्रिंक का लुत्फ उठाते हैं। होटल रामबाग पैलेस में चांदी के 2 बड़े कलश रखें हैं। महाराज माधोसिंह जब इग्लैंड गए थे तो पीने के लिए इनमें गंगा जल भरकर साथ ले गए थे।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…