5 KG Chhotu Gas Cylinder in Jaipur: केन्द्र सरकार के नए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जल्द 2 किलो और 5 किलो के LPG Gas Cylinder भी बेचे जाएंगे। इन सभी सिलेंडर को राजस्थान की चुनिंदा दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी कीमत भी दूसरे सिलेंडर की तुलना में बहुत कम रखी जाएगी। इन सिलेंडर्स को बेचने के लिए दुकानें भी चुन ली गई हैं।
केन्द्र सरकार में सेक्रेटरी भास्कर आत्माराम सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले एक से डेढ़ महीने में नए छोटे गैस सिलेंडर्स की बिक्री उचित मूल्य की दुकानों (राशन की दुकानों) पर शुरु कर दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत जयपुर जिले में की जाएगी। यहां पर 18 दुकानों को फाइनल भी कर लिया गया है। सिलेंडर की कीमतों का निर्णय पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 25 जिलों में तेज गर्मी का अलर्ट, रात में भी बरपेगा गर्मी का कहर, तापमान 46 के पार
सावंत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा 4 जून के बाद होगी। वर्तमान में लोकसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लगी हुई है जिसकी वजह से केन्द्र सरकार कोई भी नई घोषणा या स्कीन लागू नहीं कर सकती है। हालांकि इस संबंध में काम शुरू कर दिया गया है और इस योजना को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए अभी चार राज्यों राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात और कर्नाटक का चयन किया गया है। योजना को सबसे पहले राजस्थान में लागू किया जाएगा और धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों तक इसकी पहुंच बनाई जाएगी। इस योजना को एक पायलट योजना की तरह चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जयपुर में घूमने की जगह कौन कौन सी है, Best 5 Places in Jaipur
अभी मेट्रो सिटीज में इस तरह के सिलेंडर अवैध तरीके से काफी बिक रहे हैं। शहर के बाहर रहने वाले सिंगल्स, स्टूडेंट्स, मजदूर और कम आय वाले लोग इस तरह के सिलेंडर सबसे ज्यादा खरीदते हैं। इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा भी उन्ही को होगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह योजना एक जबरदस्त गेमचेंजर साबित हो सकती है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…