Modi Macron Jaipur: देश कल गणतंत्र दिवस मनायेगा। लेकिन जयपुर तो आज ही खुशी में सरोबार है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर (Modi Macron Jaipur) में मिलने वाले हैं। इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हुई हैं। फिलहाल ताजा खबरों के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों (Modi Macron Jaipur) आमेर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा कारणों के चलते आमेर के किल में आज के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आमेर महल में मैक्रों (Modi Macron Jaipur) का स्वागत किया है। तो आखिर पीएम मोदी ने आमेर के किले को ही इस मुलाकात के लिए क्यों चुना है। यह सवाल सबके मन में उठ रहा है। आमेर का किला यूनस्को द्वारा ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया जा चुका है। ऐसे में पीएम मोदी और मैक्रों की यह स्पेशल मुलाकात जयपुर (Modi Macron Jaipur) के इस प्राचीन और भव्य ऐतिहासिक किले की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। साथ ही लोग इंटरनेट पर आमेर के किले को लेकर कई सारी चीजे खोज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आज से 15 दिन पहले ऐसी थी Amber Fort की हालत, देखें मोदी-मैक्रों आने से क्या बदला?
जयपुर की शान कहे जाने वाले आमेर के किले (Amber Fort Jaipur) की भव्यता का नजारा रात को होने वाली रौशनी में साफ तौर पर देखा जा सकता है। जयपुर में सबसे ज्यादा पर्यटक यही घूमने आते हैं। आमेर का किला (Amber Fort Jaipur) 16वीं शताब्दी के अंत में राजा मान सिंह ने बनवाना शुरू किया था। हालाँकि, जो किला (Amber Fort Jaipur) आप आज देख रहे हैं, उसका निर्माण सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम द्वारा कंपलीट करवाया था। यानी सीधी बात करें तो राजा मान सिंह से लेकर स्वाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम तक के 100 सालों के शासनकाल में यह आमेर का किला (Amber Fort Jaipur) बनकर तैयार हुआ था। इसमें शिलादेवी का मंदिर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Jantar Mantar: मोदी-मैक्रों यहां देखेंगे दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की घड़ी, करेंगे रोड़ शो
आमेर के किले (Amber Fort Jaipur) की सबसे नायाब चीज़ है शीश महल। कांच की बारीक कारीगरी और सुनहरी नक्काशी से बना शीश महल यकायक आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगा। इसकी बेपनाह खूबसूरती के चर्चे देश विदेशों तक हैं, तभी तो यहां पर फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है। सलमान खान की फिल्म वीर की शूटिंग भी इसी किले (Amber Fort Jaipur) के प्रांगण में की गई थी। अपनी अनोखी कारीगरी के चलते आमेर का किला यूनेस्को द्वारा वैश्विक धरोहर के तौर पर संरक्षित किया जा चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस के राष्ट्रपति (Modi Macron Jaipur) के साथ यह खास मुलाकात आमेर के किले (Amber Fort Jaipur) के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Modi Macron Dinner में सजेगी बाजरे की रोटी और सरसों का साग, मीठे में मालपुआ
किले को अंबर किला (Amber Fort Jaipur) कहे जाने के पीछे भी दिलचस्प कथाएं हैं। कहा जाता है कि इस दुर्ग का नाम देवी दुर्गा के एक रूप अम्बा माता के नाम पर रखा गया था। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग मीणा देवी दुर्गा को बहुत मानते थे और इसलिए इस किले का नाम उन पर अंबर किला (Amber Fort Jaipur) रखा गया है। दूसरी कहानी बताती है कि यह नाम भगवान शिव के एक रूप अंबिकेश्वर से प्रेरित है। खैर जो भी हो लेकिन मोदी-मैक्रों विजिट (Modi Macron Jaipur) ने इस भव्य किले (Amber Fort Jaipur) को और भी मशहूर कर दिया है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…