जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति नेशनल टूरिज्म डे पर रैली (Modi Macron in Jaipur) कर रहे हैं। जयपुर आगमन पर मोदी और मैक्रों आमेर (Amber Fort) के साथ ही जंतर-मंतर, हवामहल, बड़ी चैपड़, त्रिपोलिया बाजार, न्यू गेट आदि की सैर कर रहे हैं। मोदी-मैक्रों के आने से आमेर (Modi Macron in Jaipur) और जयपुर की हवा बदल गई है यानि विकास की गंगा बह निकली है जिसके तहत चैरों तरफ साफ-सफाई, रंग पुताई, रंगोलियां, शानदार लाइटिंग आदि किए गए हैं। ये सब देखकर गुलाबी नगरी बहुत सुंदर (Pink City Beauty) लग रही है। लेकिन आज से ठीक 15 दिन पहले यानि 9 जनवरी को आमेर महल (Amber Fort) के जो हालात थे वो हर किसी को निराश करने वाले थे। हालांकि, अब भी हालात कितने बदले हैं इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज से ठीक 15 पहले कैसे थे आमेर महल के हालात।
यह भी पढ़ें: Jaipur में इस रास्ते आ रहे Modi-Macron , JLN मार्ग सज-धज कर तैयार, देखें, कहां क्या रहेगा खास
आज से ठीक 15 दिन पहले आमेर किले में आवारा कुत्ते (Street Dogs in Amber Fort) घुमते आसानी दे देखे जा सकते थे। यहां आने वाले पर्यटक हर एक चीज को अपने कैमरे में कैद करते हैं जिनमें यहां घूमते आवारा कुत्ते भी हैं जो उनकी खींची हुई ऐसी तस्वीरों को खराब ही नहीं करते बल्कि पर्यटन विभाग व शहरी प्रशासन की अनदेखी की धज्जियां उड़ाने वाले भी हैं। आमेर फोर्ट में अपनी खूबसूरत सेल्फी व तस्वीरों के बीच पर्यटक ही नहीं बल्कि शहरवासी भी जब देखते हैं तो मन खट्टा हो जाता है। लेकिन, उनकी इसी परेशानी की तरफ प्रशासन की नजर नहीं पड़ी, अब मोदी-मैक्रों के आने से हो सकता है कुछ सुधार हो चुका हो।
आमेर फोर्ट अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए फेमस है। यहां पर रात के समय किया जाने वाला लाइट एंड साउंड शो भी इसकी खूबसूरत आभा पूरी दुनिया में बिखरेता है। लेकिन, दिन के समय जब देसी विदेशी पर्यटक जब आमेर किला देखने पहुंचते थे तो यहां की टूटी जालियां (Amber Fort Ki Tooti Jaliyan) इस खूबसूरत किले पर काला धब्बा नजर आती थीं। जब कोई पर्यटक इन टूटी जालियों के पास खड़ा होकर सेल्फी या फोटोशूट करता था तो आमेर किले की भव्यता व दिव्यता इनके पीछे छुप जाती थी।
यह भी पढ़ें: जयपुर में आज ट्रैफिक रहेगा जाम: JNL मार्ग रहेगा बंद, जानें क्या रहेगी व्यवस्था
राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर और आमेर किला पर्यटन (Jaipur Tourism) के तौर पर पैसे उगने वाली मशीन है। यहां पर सिर्फ 2017 में हुई कमाई के आंकड़ों की बात करें तो एक ही साल में इस किले को देखने के लिए 19 लाख 14 हजार 347 पर्यटक पहुंचे थे। विश्व प्रसिद्ध इस किले ने सरकार को 32 करोड़ के करीब कमाई करके दी है। अब प्रशासन इन छोटी मोटी कमियों को दूर कर दे तो आमेर किले भव्यता और दिव्यता में चार चांद लग सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…