जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर पहुंचे इस दौरान मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के भीतर चल रही लड़ाई पर तंज कसा। इस दौरासन प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के उध्दाटन समारोह के बहिष्कार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा 2014 में जनता ने कई सालों के बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार बनाई है। पांच साल पहले राजस्थान में भी जनता ने एक जनादेश दिया मगर इसके बदले राजस्थान की जनता को क्या मिला है। राजस्थान की जनता को अराजकता ओर अस्थिरता ही मिली है, राजस्थान में मंत्री हो या विधायक या मुख्यमंत्री ही क्यों नही सब आपस में ही लड़ने में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भले ही अपनी सरकार से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है, लेकिन पायलट ने मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए विपक्ष को असक्षम बताया। पायलट ने मोदी के तंज पर बयान देते हुए कहा पिछले साढ़े स चार साल में भाजपा ने सदन में और अगर सदन के बाहर की भी बात करें तो कोई प्रमाण नहीं दिया की वो एक मजबूत विपक्ष है। राजस्थान में भाजपा का नेतृत्व असक्षम है। जबकि भाजपा के पास विधायकों की संख्या भी ठीक है उसके बावजूद भी भाजपा हर मुद्दे पर फेल हुई। यही कारण है की जनता भाजपा से अब उम्मीद खो चुकी है।
कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। हालांकी दोनों बीच आलाकमान द्वारा सुलह का प्रयास भी किया जा रहा है। दिल्ली में हुई बैठक के बाद गहलोत और पायलट द्वारा साथ में चुनाव लड़ने का निर्णय भी लिया गया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…