Jaipur News: प्रदेश की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामला राजधानी के मोनीलेक हॉस्पिटल का है, जहां अस्पताल प्रशासन को ईमेल के जरिये बम रखे होने की धमकी दी गई। शनिवार को मेल के जरिये हॉस्पिटल में बम प्लांट होने की जानकारी दी गई। खबर सामने आते ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और ATS टीम मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल परिसर में बम की खोजबीन जारी कर दी।
जयपुर के निजी हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर के जवाहर नगर स्थित मोनीलेक हॉस्पिटल (Monilek Hospital Jaipur) समेत आसपास के इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने सील करके व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच करने में जुट गई है। पुलिस मेल आईडी को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।
रविवार सुबह 9 बजे से सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। अधिकारियों के अनुसार सर्च ऑपरेशन पूरा होने में और 3 घंटे का समय लग सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए बनाकर रखे हुए हैं। साथ ही प्रशासन की तरफ से आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है। जैसे ही इस मामले में कोई और बड़ा अपडेट आता है, खबर अपडेट की जायेगी।
👉 राजस्थान में चरमरा गई चिकित्सा सेवाएं, IMA की अपील पर डॉक्टर्स ने रखा बंद
#Rajasthan जयपुर के जवाहर नगर इलाके में निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी … @jaipur_police
मोनीलेक हॉस्पिटल को भेजा गया धमकीभरा ईमेल, मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और ATS टीम …! #MorningNewsIndia #Jaipur #RajasthaNews #BreakingNow #BreakingNews
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) August 18, 2024