Jaipur News: प्रदेश की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामला राजधानी के मोनीलेक हॉस्पिटल का है, जहां अस्पताल प्रशासन को ईमेल के जरिये बम रखे होने की धमकी दी गई। शनिवार को मेल के जरिये हॉस्पिटल में बम प्लांट होने की जानकारी दी गई। खबर सामने आते ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और ATS टीम मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल परिसर में बम की खोजबीन जारी कर दी।
जयपुर के जवाहर नगर स्थित मोनीलेक हॉस्पिटल (Monilek Hospital Jaipur) समेत आसपास के इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने सील करके व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच करने में जुट गई है। पुलिस मेल आईडी को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।
रविवार सुबह 9 बजे से सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। अधिकारियों के अनुसार सर्च ऑपरेशन पूरा होने में और 3 घंटे का समय लग सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए बनाकर रखे हुए हैं। साथ ही प्रशासन की तरफ से आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है। जैसे ही इस मामले में कोई और बड़ा अपडेट आता है, खबर अपडेट की जायेगी।
👉 राजस्थान में चरमरा गई चिकित्सा सेवाएं, IMA की अपील पर डॉक्टर्स ने रखा बंद
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…