- बंदर ने बस में चढ़कर सवारियों की सांस अटकाई
- ग्रामीणवासी भी बंदर से परेशान
राजस्थान रोडवेज में सवारियों के साथ-साथ एक लंगूर भी यात्रा करने के लिए चढ़ गया। उसे अचानक बस में देखते ही सारी सवारियां डर के मारे सहम गई। यह इंडियन लंगूर पूरी बस में इधर-उधर छलांग मारता रहा। जैसे ही लंगूर पीछे जाता पीछे की सवारियां चीखने लगती फिर आगे आता तो आगे की सवारियां डर के मारे चिल्ला जाती। बस में इस लंगूर की धमाचौकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
TOP TEN – 21 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
बंदर ने बस में चढ़कर सवारियों की सांस अटकाई
राजस्थान राज्य परिवहन निगम की भीलवाड़ा से कोटा मार्ग पर चलने वाली बस में लाड़पुरा चौराहे पर बस पहुंची। वहां सवारियों के साथ-साथ एक लंगूर भी बस में चढ़ गया। लंगूर को बस में देखते ही बस में बैठे सभी यात्री चिल्लाने लगे। कुछ यात्री लंगूर को बस में देख खुद बसे से नीचे उतर गए। वहीं कोई यह कहता नजर आया कि इसे बाहर निकालो और कोई उसे निकालने की कोशिश करता। बड़ी मशक्कत के बाद लंगूर बस से बाहर निकला तब जाकर यात्रियों ने सांस ली।
भाजपा ने टटोलनी शुरू की प्रदेश की नब्ज, 200 सीटों को साधने की कवायद शुरू
ग्रामीणवासी भी बंदर से परेशान
लाडपुरा के ग्रामीणों का कहना है कि चौराहे पर इन बंदरों के आतंक से सब परेशान है। कई बार बंदर यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों के पीछे पड़ जाता है। यहां तक की कुछ लोगों को नुकसान भी पहुंचा चुका है। लंगूर के बस में से निकलने के बाद बस रवाना हुई।