जयपुर। राजस्थान में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश का दौर भी जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग की और से भी अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने येलो व कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर हिस्सों पर हल्की से मध्यम बरसात के आसार बने हुए हैं।
राज्य के कई इलाकों में लगातार बरसात हो रही हैं। बारां, भीलवाड़ा, अजमेर सहित कई इलाकों में बारिश लगातार जारी हैं। मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम बदलने का आसार जताया हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण आमजन को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं। मानूसन की बारिश के बीच सूरज और बादलों के बीच लुका छिपी जारी हैं।
राजधानी की बात करे तो राजधानी में काले बादल छाए रहे। वहीं मौसम एक दम ठंड़ा बना रहा हैं। राजधानी जयपुर के आस–पास के इलाकों मे तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर भी जारी रहा। बरसात के कारण मौसम खुशनुमा हो गया हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया हैं, जिसके कारण आवाजाही में खासा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हैं। बांसवाड़ा के आस–पास तेज हवाओं के साथ जमकर मेघ बरसे। नागौर और झालावाड़ में भी अच्छी बरसात देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग की और से बूंदी, अजमेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं वहीं राजसमंद, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, बारां, जयपुर, जोधपुर, झालावाड़, नागौर, पाली, कोटा, करौली सहित अन्य शहरों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।