जयपुर। Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में इस साल भीषण गर्मी पड़ी जिससें बांध, तालाब और नदियां लगभग पूरी तरह सूखने के कगार पर पहुंच गए। राज्य में बांधों में घटते पानी की वजह से लोगों की टेंशन बढ़ चुकी थी। क्योंकि प्री-मानसून में भी बीसलपुर (Bisalpur Bandh) और जवाई बांधों का वाटर लेवल लागातार गिर रहा है। हालांकि, अब मानसून की एंट्री से आस बंधी है कि इन बांधों में पानी की आवक होने वाली है।
691 में से 526 बांध पूरी तरह सूखे
राजस्थान की राजधानी जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में सिर्फ 26 फीसदी पानी ही बचा है, जिसमें अब बढ़ोतरी होने की आस है। वहीं, जवाई बांध में सिर्फ 15.60 प्रतिशत पानी बचा है जो अब बढ़ सकता है। राज्य में कुल मिलाकर छोटे-बड़े 691 बांध हैं जिनमें से 526 पूरी तरह सूख चुके हैं। इन सभी बांधों की पानी की कुल क्षमता 12900.82 मिलियन क्यूबिक मीटर की है।
राजस्थान के बांधों में इतना सा पानी बचा
राज्य के सभी बांधों में सिर्फ 4158.22 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी ही बचा है। साल 2023 में जून के महीने में मानसून से पहले 6251.48 क्यूबिक मीटर वाटर लेवल था। अब राजस्थान में सिर्फ 165 बांध ही ऐसे हैं जिनमें 10 प्रतिशत से 93 प्रतिशत तक पानी है।
इन बांधों में पानी, लेकिन पीने लायक नहीं
जयपुर का चंदलाई और कानोता, अजमेर का अनासागर और कोटा का कोटा बैराज बांध काफी सारा पानी लिए हुए हैं जिनमें अपनी कुल क्षमता का 80 फीसदी पानी है। लेकिन, इसमें से चंदलाई, कानोता और आनासागर बांधों का पानी पीने लायक नहीं। इन बांधों से सिर्फ सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा सकता है।
मानसून से बंधी आस
हालांकि, राजस्थान में अब मानसून एंट्री कर चुका है और कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। इससे आस लगी हुई हे कि बीसलपुर और जवाई जैसे बांधों में जल स्तर बढ़ेगा और पीने के पानी की मची हुई किल्लत जल्द दूर होगी।