जयपुर। Rain In Rajasthan : राजस्थान में भारी बारिश होने के कारण कई जिलों में नदियां जलस्तर बढ़ने के कारण उफान पर हैं। आईएमडी के अनुसार अभी राज्य के कई जिलों में और भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को सोमवार सुबह-सुबह जयपुर समेत कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। अब यह दौर 10 और 11 जुलाई को भी जारी रहेगा।
इन जगहों पर हुई भारी बारिश
पूर्वी राजस्थान के कई जिलों जैसे जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा,करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं और गंगानगर जिलों में बारिश हुई है। दौसा, गंगानगर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं के कई क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है। यहां पर सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के भुसावर में 84MM हुई। इनके अलावा टोंक और अजमेर एरिया में भी भारी बारिश हुई है जिसके चलते बीसलपुर बांध में जबरदस्त रूप से पानी की आवक हो रही है जिसके चलते अब जल्द ही यह पूरी तरह लबालब हो सकता है।
कई इलाकों का संपर्क कटा
पूर्वी राजस्थान में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बनास और पार्वती समेत अन्य बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। बनास नदी में पानी की आवक की वजह से शिवाड़ का सवाई माधोपुर से संपर्क कट गया है। कोटा के खातोली में भी पार्वती नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है। भारी बारिश के चलते पानी की आवक के कारण टोंक जिले की लावा पंचायत का संपर्क गणेशपुरा, भेरूपुरा, बालापुरा, नयागांव बागरियाा की ढाणी से कट गया है। यहां पर मौजूद विजय सागर बांध का भी जलस्तर बढ़ने से पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।
9 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की तरफ से 9 जुलाई को भी राजस्थान कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 10 जुलाई से फिर से बारिश शुरू होगी। इसके बाद 11 जुलाई को भी बारिश जारी रहेगी।
राजस्थान के 691 बांधों की ये है स्थित
राजस्थान में छोटे बड़े मिलाकर कुल 691 बांध हैं। हालांकि, इतनी बारिश होने के बावजूद अभी 420 बांध अभी सूखे हैं। हालांकि, अब कुछ बांधों में पानी आने से रौनक लौट रही है। सबसे ज्यादा हाड़ौती क्षेत्र के बांधों में 55.50% पानी आ गया है। लेकिन, मारवाड़ एरिया के अधिकतर बांध खाली हैं। जोधपुर क्षेत्र के बांधों में सिर्फ मात्र 7.45% पानी है। इनके अलावा राज्य के 255 बांधों में नाम मात्र का ही पानी आया है। अब तक हुई बारिश में सिर्फ 16 बांध पूरी तरह से भरे हैं। इसमें से 3 बड़े व 13 छोटे हैं और सभी में 34.84% पानी है। हालांकि, पिछले साल जुलाई की शुरूआत में ये बांध 51.47% तक भरे हुए थे।