जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी रहेंगी। मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग की और से 1 अगस्त से 2 अगस्त तक भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बूंदी, जयपुर, झालावाड़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हैं। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ ही हल्की बारिश देखने को मिल सकती हैं।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम भी सुहाना बना हुआ हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लागों को गर्मी से राहत भी मिल रही हैं। पिछले दिनों की बात करे तो पिछले दिनों सीकर, जयपुर, अलवर, अजमेर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी। लगातार हो रही बारिश के कारण कानोता बांध में चादर चलने लगी हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर लबालब पानी भर गया। वहीं कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं।
जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं बारिश के कारण सड़कों की हालत खस्ता हो चुकिं हैं। जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन को 85 प्रतिशत पानी बरस चुका हैं। वहीं इस बारिश ने सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं। इस बार बारिश के औसत में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की 1 अगस्त को नया परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना हैं जिसके कारण जयपुर तथा भरतुपर संभाग में तेज बारिश देखने को मिलेगी।