जयपुर। राजस्थान में मानसून की बरसात लगातार जारी हैं। कई जिलों में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा हैं। वहीं कई जिलों में झमाझम बरिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग की और से भारी बारीश की चेतावनी भी जारी की गई हैं। वहीं लगातार हो रही बरसात के कारण नदी- नाले भी उफान पर हैं। कई जिलों में तेज धूप के कारण आमजन को उमस व गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा हैं।
मौसम विभाग की और से मानसून के फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा। प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसान मानसून की गती धीमी होने लगेगी। जिसके कारण आमजन को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ेगा। 6 जुलाई को नया सिस्टम एक्टिव होगा जिसके बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम बदलने के साथ ही अजमेर, भरतपुर, कोटा सहित राजधानी जयपुर में बरसात होने के आसार हैं। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम लगातार अपने मिजाज बदलता रहेगा।
नागौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा, सीकर सहित जयपुर में बारिश देखने को मिली। वहीं कई जिलों में लगातार बारिश जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण आमजन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग की और से राजधानी जयपुर में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 10 दिनों तक बरसात जारी रहेगी। मौमम विभाग की और बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।