जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला हैं। मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला हैं। इन दिनों प्रदेश में मानसून धीमा होता जा रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में ही हल्की बारिश देखने को मिल रही हैं। वहीं 15 जुलाई से बारिश रूकने के कारण गर्मी, उमस और तेज धूप ने लोगों के पसीने छुडा दिए हैं। मानसून के सक्रिय होने के बाद बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज कि जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई से नया वेदर सिस्टम बनने वाला है जिसके बाद बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।
मौसम विभाग ने 17 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने के साथ ही तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया हैं। मौसम विभाग ने दस जिलों में भारी बारिश का अर्लट जारी किया हैं। बारिश रूकने के बाद से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं और यही कारण हैं की तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। जोधपुर के फलौदी में 39.2 डिग्री दर्ज किया गया हैं। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के सक्रिय होते ही उत्तर पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने अलवर, राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनूं में भारी बारिश का अर्लट जारी किया हैं। साथ ही मौसम विभाग की ओर से भरतपूर, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर सहित आस-पास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसार धौलपुर, झालावाड, सिरोही, अलवर, झुंझुनू सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली हैं।