- राजस्थान में फिर लौटेगा मानसून
- मौसम के फिर बदले मिजाज
जयपुर। हर वर्ष मानसून के दौरान प्रदेश में राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलती थी। इस बार अगस्त के महिने को मानसून की बेरूखी झेलनी पड़ी। अगस्त के माह में मानसून में नमी के कारण कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली वहीं ज्यादातर जिलों में आमजन को गर्मी व उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की और से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में आमजन को गर्मी से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में पीएम ने बढ़ाई सीएम की टेंशन, चुनाव से पहले कर दी बड़े खेल की तैयारी
बारिश का बेसब्री से इंतजार
राजस्थान में बारिश का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। शुष्क मौसम के साथ लोगों को गर्मी ने खुब सताया है। राजस्थान में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलते हुए नजर आ रहे है। हालांकी प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने के कारण लागों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। बादल तो दिन भर छाए रहते है, लेकिन बारिश देखने को भी नहीं मिलती। अगस्त का महिना शुरू होते ही बारिश का चक्र थम गया। मानसून की बारिश पर ब्रेक लग गया। बादलों की गरज तो सुनाई दी मगर बारिश की झमाझन नहीं हुई। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग जयपुर की और से अपडेट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े: सर्वे में जनता ने कर दिया फैसला! राजस्थान की 3 सबसे हॉट सीटों पर ये नेता जीतेंगे
अलर्ट जारी
मौसम विभाग की और से सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक सहित सीकर में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की और से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मानसून की गतिविधियां फिर से एक्टिव होने की संभावना जताई है। ऐसे में जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश नजर आ रही है।