जयपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ चुका हैं। कोटा, सीकर, अजमेर तथा जोधपुर सहित कई इलाकों में बारिश का दौर लगातार जारी हैं। बढ़ती मानसून की सक्रियता के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। हनुमानगढ़ की घग्गर नदीं में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी की आवक बढ़ रही हैं। जिसके कारण बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी में पानी की आवक बढ़ गई हैं जिसके कारण हनुमानगढ़ जिले में बाढ़ का खतरा म़ंडराने लगा हैं। बारिश के कारण नदी उफान पर हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही हैं। बढ़ते बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया हैं।
घग्गर नदीं में लगातार हो रही पानी की आवक को कम करने के लिए प्रशासन ने बांधों के गेट खोलने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन के द्वारा लगातार पानी की निकासी की जा रही हैं। मौसम विभाग की और से तेज बारिश को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया हैं। बरसात के कारण कही मौसम खुशनुमा बना हुआ हैं तो कही बारिश आफत बन कर टूट रही हैं। बारिश के करण आमजन को गर्मी व उमस से भी राहत मिल रही हैं। वहीं कई इलाकों में बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका हैं।
मौसम विभाग की और से बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़ तथा बांसवाड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार यहा हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। वहीं मौसम विभाग की और से आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से जालौर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, नागौर, अजमेर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।