ब्यावर। विधायक शंकर सिंह रावत के सानिध्य में सम्राट पृथ्वीराज चौहान ओपन टेनिस डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है। शहर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में उपखंड क्षेत्र की सौ से अधिक क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सभापति नरेश कनोजिया ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के सानिध्य में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन देश के महान हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने के उददेश्य को लेकर ही किया जा रहा है।
सौ से अधिक टीमें लेंगी भाग
सम्राट पृथ्वीराज चौहान ओपन टेनिस डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में सौ से अधिक टीमें भाग लेंगी। कनोजिया ने बताया कि प्रतियोगिता टेनिस बाल से खेली जाएगी साथ ही प्रतियोगिता नॉक आउट प्रारूप पर आधारित होगी। कनोजिया ने बताया कि मैदान पर एंपायर द्वारा दिया गया निर्णय ही मान्य होगा। साथ ही किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजन कमेटी का निर्णय ही अंतिम होगा। यदि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की प्राकृतिक और मौसम के कारण रुकावट आती हैं तो मैच अगले दिन खेला जाएगा।
ब्यावर विधानसभा की टीमें ही ले सकेंगी भाग
प्रतियोगिता में ब्यावर विधानसभा की टीमें ही भाग ले सकेंगी। कनौजिया ने बताया की प्रतियोगिता के तहत प्रथम विजेता टीम को 21 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी टीम में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को विधायक रावत की ओर ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार सुबह विधायक रावत के सानिध्य में किया जाएगा।
हार से सबक लेकर आगामी प्रतियोगिता की करें तैयारी- कनौजिया
कनौजिया ने कहा कि खिलाडियों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में जीत हार तो लगी रहती है, हमें हार से सबक लेकर आगामी प्रतियोगिता की तैयारी करनी चाहिए। कनौजिया ने विधानसभा क्षेत्र की सभी क्रिकेट टीमों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता का आनंद उठाएं।