कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला राजस्थान के जैसलमेर जिले में सामने आया है। यहां पर एक 32 साल की विवाहित महिला को किसी दूसरे से प्रेम हो गया और वह अपने पांच बच्चों और पति को छोड़ उसके साथ रहने चली गई। पूरी कहानी जान कर पुलिस भी अवाक रह गई।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
जैसलमेल के कीता गांव में रहने वाली नेमी देवी का विवाह 13 वर्ष पूर्व राम भील के साथ हुआ था। कुछ समय पहले नेमी ने इंस्टाग्राम पर अपने डांस की रील शेयर करना शुरू किया। महिला के इंस्टाग्राम पर 40 हजार फॉलोअर्स भी हो गए थे। उसी समय उसकी मुलाकात लोकगायक भीमाराम से हुई और दोनों एक-दूसरे के साथ बीत करने लगे। बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया।
करीब डेढ़ वर्ष बाद उन्होंने अपने प्रेम संबंध को आगे बढ़ाने की पहली की और नेमी देवी अपने पति, पांच बच्चों और घर को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने चली गई। पत्नी के इस तरह लापता होने पर पति ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई जिस पर पुलिस ने जांच कर पत्नी की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच नेमी अपने प्रेमी के साथ पुलिस थाने में हाजिर हो गई और पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राशन की दुकान पर मिलेगा गैस सिलेंडर, पांच जिलों से होगी शुरुआत
नेमी ने पुलिस को बताया कि उसके पांच बच्चे हैं और वह अपनी विवाहित जिंदगी से दुखी थी। उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और उसे शक की नजरों से देखता था। जिसके चलते वह तंग आ चुकी थी। इसी दौरान उसका परिचय भीमाराम से हुई और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ गुजरात के पालनपुर में चली गई थी, जहां वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जब दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया तो दोनों ने पुलिस के सामने आना उचित समझा। दोनों ने ही पुलिस थाने में आपस में विवाह करने की इच्छा भी व्यक्त की। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…