मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल में मां के त्याग और महत्व को बताते हुए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। जहां माँ का प्रेम संतान के लिए अटूट होता है। यही समर्पण समझाते हुए माँ अनमोल है, प्रेम की मूर्ति है जैसी कविताओं का पाठ कर इस दिन को यादगार बनाया गया। हिंदी विभाग में कक्षा 8 व 9 के विद्यार्थियों के बीच में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 8 की चित्रांगदा व आयुषी प्रथम द्वितीय पूजा सैनी, सेजल भंसाली, सोनाक्षी आर्या व अंशिका और कक्षा नवमी में अलीना अंसारी व सिद्धि सिंह प्रथम तथा चाहत खूबचंदानी, अर्जुन जांगिड़ व हीरल शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने सभी को बधाई दी। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा अपने वक्तव्य में माँ से बच्चे का सबसे खूबसूरत रिश्ता बताते हुए कहा जो निस्वार्थ भाव से बच्चे के लिए जीती है तथा सर्वस्व समर्पण कर उसे ममता के आंचल में हमेशा महफूज रखती है। विभागाध्यक्ष रेनू शब्द मुखर ने माँ को जीवन की धुरी बताते हुए उसे बच्चे का रक्षा कवच बताया। बच्चों ने कार्ड मेकिंग, चित्रकारी, कविताओं से अपनी भावनाएं प्रस्तुत की।