Moti Doongri Ganeshji Temple: राजस्थान की राजधानी जयपुर में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले मोती डूंगरी गणेशजी को निमंत्रण दिया जाता है। यह मंदिर जयपुर का सबसे प्राचीन गणपति मंदिर है जहां आज भी रोजाना हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर का निर्माण जयपुर की स्थापना के कुछ वर्षों बाद हुआ था।
किंवदंतियों और कथाओं के अनुसार मोती डूंगरी गणेशजी का मंदिर बनने की कहानी बड़ी विचित्र है। वर्ष 1761 में जयपुर के एक सेठ जय राम पालीवाल मंदिर बनाने के लिए गणपति की प्रतिमा को एक बैलगाड़ी पर लेकर जा रहे थे। रास्ते में जिस बैल गाड़ी पर गणपति विराजमान थे, वह अचानक रुक गई। उनके साथ मौजूद सभी लोगों ने खूब जोर लगाया लेकिन वह गाड़ी वहां से जरा भी नहीं हिली।
यह भी पढ़ें: Ganeshji ke Upay: अगले दस दिनों में कभी कर लें गणेशजी के ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
इस पर सेठ जय राम पालीवाल ने इसे गणेशजी की इच्छा मानते हुए उसी स्थान पर मंदिर बनवाया। वही जगह आज मोती डूंगरी कहलाती है। आज यह जयपुर का सेंटर माना जाता है, लेकिन उस समय यह पूरी तरह से एक जंगल था जहां जंगली जानवरी घूमा करते थे। पालीवाल ने उसी जंगल में मंदिर बनवाकर उनकी पूजा आरंभ की।
इस मंदिर में वैसे तो रोजाना ही भक्तों की कतारें लगी रहती हैं। परन्तु बुधवार और गणेश चतुर्थी पर यहां भक्तों का मेला सा लगता है। एक अंदाजे के अनुसार केवल बुधवार को ही इस मंदिर में न्यूनतम 20 से 25 हजार भक्त दर्शन करते हैं। गणपति को लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाया जाता है। भक्त अपने घर से भी लड्डु बनाकर प्रसाद ला सकते हैं। गणेश चतुर्थी पर यहां भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें: गणपति की पूजा दिलाएगी पैसा, एकादशी पर करें ये उपाय
यह मंदिर सुबह जल्दी खुल जाता है तथा देर रात तक भक्तों के लिए खुला रहता है। मंदिर में नियमित रूप से आरती भी होती है जिसका समय इस प्रकार है
गणेश मंदिर (Moti Doongri Ganeshji Temple) जयपुर के केन्द्र बिंदु पर बना हुआ है। इसकी जयपुर बस स्टैंड (नारायण सिंह सर्किल) से दूरी 1.5 किलोमीटर, गांधी नगर रेलवे स्टेशन से दूरी 3.7 किलोमीटर तथा जयपुर एयरपोर्ट से दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। यहां आने के लिए डायरेक्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी मिल जाएगा और आप ऑटो, कैब या बाइक भी कर सकते हैं।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…