जोधपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रिमों सांसद हनुमान बेनीवान लगातार चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब ओसियां विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं। सांसद हनुमान बेनीवान ने कहा पार्टी ओसियां विधानसभा से भी चुनाव लड़ेगी। पार्टी की और से टिकट सिर्फ जीतने वाले प्रत्याशी को ही दिया जाएगा। दरअसल सांसद बेनीवाल ने ओसियां में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी इस दौरान सांसद बेनीवाल ने चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं।
आपकी हार मेरी हार- बेनीवाल
सांसद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा चुनाव सामने हैं सभी अभी से मेहनत करो। साथ ही बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में कहा यदि कोई बड़ा आंदोलन किया जाता हैं तो उसकी पहले सूचना दें। यदि आंदोलन का परिणाम नहीं निकला तो हार होगी और आपकी हार मेरी हार होगी। इसलिए कोई भी आंदोलन करने से पहले सलाह जरूर ले बिना पूछे आंदोलन ना करें। बेनीवाल ने कहा इन दिनों कार्यकर्ताओं के आपस में मतभेद चल रहे हैं चुनावी समय है ऐसे में ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि कोई नेता किसी तरह का बयान देता हैं तो वह निजी बयान होगा ना की पार्टी का बयान। बेनीवाल ने कहा आज नेता आरएलपी को परेशान करते है कल जब हमारा मौका होता तो दरवाजा बंद मिलेंगा।
जो काम मुझ तक पहुंचता है वह काम जरूर होता पूरा- बेनीवाल
सांसद बेनीवाल ने कहा मैं भी काम करता हूं मैं भी थक जाता हूं आपको समझना होगा मेरा भी परिवार हैं रिश्तेदार हैं। यहीं कारण हैं की कभी बात नहीं कर पाता यह आपकों समझना होगा, लेकिन जो काम मुझ तक पहुंचता है वह काम जरूर पूरा होता हैं। बीते कुछ दिनों से बेनीवाल और दिव्या मदेरणा के बीच तल्खियां बढ़ चुकी है और यही कारण है की सांसद बेनीवाल ने अब ओसियां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं।